Pages

Pages

सामान्य ज्ञान General Knowledge


भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तर (विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु) PHYSICS QUIZ

-- 'क्रिस्कोग्राफ' का अविष्कार किसने किया था ?
उत्तर- जगदीशचंद्र बसु

-- कौन सा विटामिन धातु परमाणु युक्त होता है ?
उत्तर - विटामिन B12

-- किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग होता है ?
उत्तर - विटामिन C

-- ग्लुकोमा बीमारी किस अंग से संबंधित है ?
उत्तर - आंख

-- अब तक ज्ञात सबसे भारी तत्व का परमाणु क्रमांक क्या है ?
उत्तर - 118

-- कार्बोहाईड्रेड पाचन का आखिरी उत्पाद क्या है ?
उत्तर - मोनोसैकेराइड्स

-- सिनकोना के वृक्ष से कौन सी औषधि बनाई जाती है ?
उत्तर - कुनैन

-- सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया था ?
उत्तर - अल्बर्ट आइन्स्टीन

-- परमाणु के तीन घटकों में से सबसे कम द्रव्यमान किसका है ?
उत्तर - इलेक्ट्रान

-- ELISA टेस्ट किसकी पहचान के लिए होता है ?
उत्तर - एचआईवी संक्रमण
-----------------------------------------------------------------------------

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान -

1. राष्ट्रीय गणित दिवस किस गणितज्ञ/वैज्ञानिक के नाम पर समर्पित है ?
A. आर्यभट्ट
B. श्रीनिवास रामानुजन
C. होमी जहांगीर भाभा
D. अलबर्ट आइंसटीन
उत्तर - B. श्रीनिवास रामानुजन

2. इनमें से कौन सा देश दक्षेस देशों के समूह में शामिल नहीं है ?
A. भारत
B. द. अफ्रीका
C. पाकिस्तान
D. अफगानिस्तान
उत्तर - B. द. अफ्रीका

3. एमनेस्टी इंटरनेशनल इनमें से क्या है ?
A. मानवाधिकार संस्था
B. वैज्ञानिक शोध संस्था
C. पर्यावरणीय शोध संस्था
D. चिकित्सीय सेवा संस्था
उत्तर - A. मानवाधिकार संस्था

4. एंड्राइड का जनक किसे माना जाता है ?
A. स्टीव जॉब्स
B. बिल गेट्स
C. पॉल एलेन
D. रुबिन एंडी
उत्तर - D. रुबिन एंडी

5. ए आई बी ए नामक खेल संघ का संबंध किस खेल से है ?
A. कुश्ती
B. बॉक्सिंग
C. आर्चरी
D. बिलियडर्स
उत्तर - B. बॉक्सिंग

6. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 28 अगस्त
B. 14 अप्रैल
C. 22 मार्च
D. 29 अगस्त
उत्तर - D. 29 अगस्त

7. रूस की मुद्रा क्या है ?
A. दीनार
B. रुसी डॉलर
C. रूबल
D. बिट कॉइन
उत्तर - C. रूबल

8. सीआईए किस देश की खुफिया एजेंसी है ?
A. अमरीका
B. भारत
C. ब्रिटेन
D.इजराइल
उत्तर - A. अमरीका

9. लेह और लद्दाख किस राज्य के तहत आते हैं?
A. जम्मू-कश्मीर
B. कलकत्ता
C. अरुणांचल प्रदेश
D. महाराष्ट्र
उत्तर - A. जम्मू-कश्मीर

10.विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 1 दिसंबर
B. 22 मार्च
C. 2 अक्टूबर
D. 24 जनवरी
उत्तर - A. 1 दिसंबर

---------------------------------------------------------------------------------

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान -


-- संतान में डी.एन.ए. के गुण किससे आते हैं -
A. केवल माता से
B. केवल पिता से
C. माता-पिता दोनों से
D. माता-पिता दोनों में से किसी से नहीं
उत्तर - C. माता-पिता दोनों से

-- शरीर में ऑक्सीजन वाहक होते हैं -
A. R.B.C.
B. W.B.C.
C. R.B.C तथा प्लाज्मा
D. R.B.C. तथा W.B.C.
उत्तर - R.B.C

-- निम्नलिखित में से किस रोग के लिए जीन उत्तरदायी नहीं हैं -
A. कैंसर
B. मधुमेह
C. हीमोफिलिया
D. पीलिया
उत्तर - A. कैंसर

-- टायफाइड की बीमारी इनमें से किससे संबंधित है -
A. त्वचा से
B. यकृत से
C. आंतों से
D. दांतों से
उत्तर- C. आंतों से

-- मनुष्य के शरीर का ताप सामान्य बनाए रखने में कौन सा अंग सहायक होता है -
A. थायराइड
B. स्वेद ग्रंथियां
C. यकृत
D. प्लीहा
उत्तर - B. स्वेद ग्रंथियां

-- मनुष्य के शरीर में आयोडीन की कमी के कारण किस ग्रंथी के बढ़ जाने से घेंघा रोग होता है -
A. एड्रीनल
B. पेरा-थायराइड ग्रन्थि
C. थायराइड ग्रन्थि
D. प्रोस्टेट ग्रन्थि
उत्तर - C. थायराइड ग्रन्थि

-- वायु के ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड शरीर में कहां अलग होते हैं -
A. प्ल्यूरा
B. यकृत
C. ब्रोंकाई ट्यूब
D. एग शेल्फ
उत्तर - C. ब्रोंकाई ट्यूब

-- रक्त का थक्का जमाने में निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन सहायक होता है -
A. विटामिन E
B. विटामिन F
C. विटामिन K
D. विटामिन C
उत्तर - विटामिन K

-- बी.सी.जी. निम्नलिखित में से किसकी रोकथाम के लिए है -
A. काली खाँसी
B. डिप्थीरिया
C. यक्ष्मा
D. टिटेनस
उत्तर - C. यक्ष्मा
--------------------------------------------------------------------------------

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान :-

-- भारत में भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता सी.बी.रमन है।

-- ब्लैक होल सिद्धांत का प्रतिपादन एस. चन्द्रशेखर ने किया था।
-- शुक्र ग्रह इवनिंग स्टार भी कहलाता है।
-- पृथ्वी का केवल एक उपग्रह है, चंद्रमा।
-- शुक्र सबसे अधिक चमकीला ग्रह है, तथा इसका कोई उपग्रह नहीं है।
-- प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरियां नापने का मात्रक है।
-- बृहस्पति के 16 उपग्रह है, और शनि ग्रह के 21 उपग्रहों की खोज हो चुकी है।
-- चलित इलेक्ट्रान विद्युत धारा का निर्माण करते हैं।
-- गहराई मापने का मात्रक फैदम है।
-- हर्ट्ज आवृत्ति की इकाई है।
-- विद्युत बल्ब का तंतु टंगस्टन का, फ्यूज का तार लैड और टिन का तथा हीटर का तार नाइक्रोम का बना होता है।
-- भारत का प्रथम स्वदेशी अंतरिक्ष यान एस.एल.वी. -3 है।
-- जब कोई उपग्रह अंतरिक्ष में पृथ्वी के 35880 किमी. ऊपर पहुंच जाता है, तब उपग्रह और पृथ्वी के घूमने की गति समान हो जाती है। यह अवस्था जिओस्टेशनरी ऑर्बिट कहलाती है। इस प्रकार उपग्रह उसी कक्ष में स्थिर मालूम पड़ता है। 
-- चिड़िया का आकाश में उड़ना, न्यूटन के तृतीय सिद्धांत को प्रतिपादित करता है।
-- यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अंतत: सीसा प्राप्त होता है।
-- समस्त चुंबकीय पदार्थ का चुंबकीय गुण गर्म करने से समाप्त हो जाता है।
-- साबुन, घोल के पृष्ठीय तनाव को कम कर देता है, इसी कारण कपड़े धोने पर साफ हो जाते हैं।
-- पृष्ठीय तनाव के कारण द्रव की छोटी-छोटी बूंदे गोलाकार रूप धारण कर लेती है, क्योंकि द्रव सदैव कम पृष्ठीय क्षेत्र धारण करता है।
-- अंतरिक्ष यान में पृथ्वी के चारों तरफ घूमने से अंतरिक्ष यात्री को भारहीनता का अनुभव अंतरिक्ष यान के त्वरण के कारण होता है।
-- लेक्लान्शे सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है।
-- किसी गैस का तापक्रम उसके अणुओं की ऊर्जा पर निर्भर करता है।


---------------------------------------------------------------------------------


सामान्य ज्ञान- विश्व की दूसरी सबसे विशाल नदी:-


विश्व की दूसरी सबसे विशाल नदी The second largest river in the world - Mississippi-Missouri
---------------------------------------------------------------------------------


सामान्य ज्ञान :- शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) पर विशेष-

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन - 
(5 सितम्बर 1888-17 अप्रैल 1975 )
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 - 1962 )
और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। 
 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दक्षिण भारत के तिरुत्तनी स्थान में हुआ था, जो चेन्नई से 64 किमी उत्तर-पूर्व में है. उनका जन्मदिन (5 सितम्बर ) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
---------------------------------------------------------------------------------

सामान्य ज्ञान - प्रदेश



'प्रदेश' शब्द भारत के पांच राज्यों के नाम में आता है.
------------------------------------------------------------------------------

सामान्य ज्ञान - विश्व विरासत दिवस


18अप्रैल को विश्व विरासत दिवस (वर्ल्ड हेरिटेज डे) मनाया जाता है.
------------------------------------------------------------------------------


सामान्य ज्ञान - विश्व



दुनिया का सबसे बड़ा जल प्रपात नियाग्रा फ़ॉल है।
इसकी खोज लुईस हेन्नेपिन ने की.
------------------------------------------------------------------------------


सामान्य ज्ञान - नोबेल पुरस्कार


-- नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत वर्ष 1901 में हुई।
-- नोबेल पुरस्कार को प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय रविन्द्र नाथ ठाकुर थे,उन्हें उनकी कृति गीतांजली के लिए वर्ष 1913 में सम्मानित किया गया था।
-- नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को ही दिए जाते हैं।
-- अर्थशास्त्र के लिए पहला नोबेल पुरस्कार वर्ष 1969 में प्रदान किया गया।
-- फ्रांसीसी साहित्यकार ज्यां पाल सात्र ने 1964 में नोबेल पुरस्कार लेने से मना कर दिया।
-- शांति का नोबेल पुरस्कार नार्वे देश द्वारा प्रदान किया जाता है।
-- अल्फ्रेड नोबेल डायनामाइट के अविष्कारक थे।
-- अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 1998 का नोबेल पुरस्कार अमर्त्य सेन को दिया गया वे ट्रिनिटी कालेज (कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय) से सम्बद्ध है।


------------------------------------------------------------------------------


भारत रत्न - 

              पदक का डिजायन पीपल के पत्ते जैसा है। ताम्बे के इस पत्र पर एक ओर प्लेटिनम का सूर्य बना होता है। इसके नीचे चांदी में हिन्दी में भारत रत्न लिखा होता है। दूसरी ओर राष्ट्रीय चिन्ह है।

भारत रत्न - विशेष बातें -

-- 1954 में पहली बार 'भारत रत्न' तीन लोगों चक्रवर्ती राजगोपालाचारी,सर्वपल्ली राधा कृष्णन और सी.वी. रमण को यह अवार्ड दिया गया।
-- अब तक कुल 41 लोगों को यह अवार्ड मिला है। इनमें से 12 को मरणोपरांत दिया गया।
-- भारत रत्न 5 साल में किसी को नहीं मिला। आखिरी बार 2008 में पंडित भीमसेन जोशी को मिला था।
-- सचिन तेंदुलकर कम उम्र में भारत रत्न पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
-- वैज्ञानिक प्रो. सी.एन.आर. राव (79) को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा। राव से पहले भौतिक शास्त्री सी.वी. रमण,विश्वेश्वरैय्या तथा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को यह सम्मान मिल चुका है।


------------------------------------------------------------------------------


आत्मकथाएं और लेखक -

महात्मा गांधी - माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ
नेल्सन मंडेला - लॉन्ग वाक टू फ्रीडम
स्टीव वा        - स्टीव वा
चार्ली चैपलिन - माई ऑटोबायोग्राफी
इंदिरा गांधी    - माई ट्रुथ
सुनील गावस्कर - सनी डेज
पी टी ऊषा       - गोल्डन गर्ल
लाल कृष्ण आडवाणी - माई कंट्री, माई लाइफ


------------------------------------------------------------------------------


जानकारी : राष्ट्रगान
-- नोबल पुरस्कार विजेता साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 'जन-गण-मन' बांग्ला में लिखा गया था। इसमें पांच अंतरे हैं।
-- राष्ट्रगान सबसे पहले 27 जनवरी 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
-- इसके पहले अंतरे को संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 में राष्ट्रगान के रूप में मान्यता दी।
-- राष्ट्रगान को 52 सेकंड में गाया जाता है।
-- इसमें भारत के कई प्रांतों के अलावा सिंध प्रांत का भी जिक्र है, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है।


----------------------------------------------------


Abbreviations -

CFL - Compact Fluorescent Light
LED - Light-Emitting Diode
FICCI - Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry
BSF : Border Security Force
IAF : Indian Air Force
ATM : Automated Teller Machine
VAT : Value Added Tax
VRS : Voluntary Retirement Scheme
CSIR : Council of Scientific & Industrial Research
RTI : Right to Information
ICCU : Intensive Cardiac Care Unit
IPL : Indian Premier League
ODI : One Day International
ICC : International Cricket Council
INSAT: Indian National Satellite System
DTH : Direct to Home
CPCB : Central Pollution Control Board
IFFI : International Film Festival of India
SAARC : South Asian Association for Regional Cooperation
CCU : Coronary Care Unit
RBI : Reserve Bank of India


---------------------------------------------------


विश्व : एक नजर में

-- दक्षिण का ब्रिटेन - न्यूजीलैंड
-- कंगारू का देश - आस्ट्रेलिया
-- लिली का देश - कनाडा
-- मध्यरात्रि के सूर्य का देश -नार्वे
-- यूरोप का अखाड़ा - बेल्जियम
-- इंग्लैण्ड का बगीचा - केंट
-- नील का वरदान - मिस्र
-- स्वप्निल मीनारों वाला शहर - ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड)
-- लौंग का द्वीप - जंजीबार
-- अरब सागर की रानी - कोचीन
-- संसार का छत - पामीर का पठार
-- चीन का शोक - पीली नदी
-- हवा वाला शहर - शिकागो
-- पश्चिम का बेबिलोन - रोम
-- पोप का शहर - रोम
-- साँपों का देश - ब्राजील
-- विज्ञान के लिए समर्पित महाद्वीप - एंटार्कटिका
-- श्वेत नहर - बेलग्रेड
-- तेल की नदी - नाइजर नदी
---------------------------------------------------

महत्वपूर्ण टेक्नीकल शब्दों के फुल फॉर्म 
Full Form Of Some technical Words

GSM    - Global System for Mobile Communication.
CDMA  - Code Divison Multiple Access
VIRUS  - Vital Information Resource UnderSeized.
3G        -3rd Generation.

HTML   - Hyper Text Markup Language
WML    - Wireless Markup Language
UMTS  - Universal MobileTelecommunication System
SIM      - Subscriber Identity Module
AVI       - Audio Video Interleave
RTS     - Real Time Streaming
SIS       - Symbian OS Installer File
AMR     - Adaptive Multi-Rate Codec
JAD      - Java Application Descriptor
JAR     - Java Archive
JAD     - Java Application Descriptor
AAC    - Advanced Audio Coding
GIF      - Graphic InterchangeableFormat
JPEG  - Joint Photographic Expert Group
JPEG  - Joint Photographic Expert Group
BMP   - Bitmap
SWF   - Shock Wave Flash
WMV  - Windows Media Video
WMA  - Windows Media Audio
WAV  - Waveform Audio
PNG  - Portable Network Graphics
DOC  - Document (MicrosoftCorporation)
PDF   - Portable Document Format
M3G  - Mobile 3D Graphics
M4A   - MPEG-4 Audio File
MMF  - Synthetic Music Mobile Application File
XMF  - Extensible Music File
WBMP - Wireless Bitmap Image
DVX   - DivX Video

3GPP - 3rd Generation Partnership Project
3GP   - 3rd Generation Project
MP3   - MPEG player lll
MP4  - MPEG-4 video file
--------------------------------------------------




No comments:

Post a Comment